पुष्कर में होली पर भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, उमड़ा आस्था का सैलाब

पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में इस बार होली पर भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आस्था का सैलाब इस कदर उमड पडा। होली के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में हजारों की संख्या में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों ने आनंद लिया। धुलंडी के दिन मेला मैदान के साथ पुष्कर के गली मोहल्ले तक लोग होली की मस्ती में सराबोर नजर आए।

जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने इस महोत्सव को ऐतिहासिक व अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए विशेष प्रयास किए। गुरुवार को होलिका दहन की शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विश्व प्रसिद्ध कलाकारों ने समां बांध दिया।

नरेंद्र सोलंकी ने पुष्कर की 15 सदस्यीय टीम ने शानदार नगाड़ा वादन, मूंगर खान बाड़मेर की 14 सदस्यीय टीम ने लंगा मांगणियार व डेजर्ट सिम्फनी की अद्वितीय प्रस्तुति दी।

जयपुर से आईं गुलाबो ने अपनी 12 सदस्यीय टीम के साथ कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। भारतीय लोक कला संस्थान भरतपुर के कलाकारों ने मयूर नृत्य और ब्रज की होली का साक्षात्कार कराया।

पुष्कर के हेमंत देवड़ा और साथी कलाकारों ने विदेशी कलाकारों के साथ राजस्थानी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति। चूरू के गोपाल राम गीला पाबूसर ने मय टीम ने चंग ढप वादन से होली की मस्ती को दोगुना कर दिया।

किशनगढ की नेहा वैष्णव एवं कलाकारों ने घूमर और चरी नृत्य, बारां के अमित छबड़ा ने चकरी नृत्य दर्शकों को खूब आनंदित किया। हनुमानगढ़ के रामकुमार गोगामेड़ी व साथ कलाकारों ने बीन वादन, बारां के गोपाल छबड़ा की 12 सदस्यीय टीम ने सहरिया स्वांग नृत्य की प्रस्तुति देकर होली के आरोजन में रंग घोल दिया।

जैसलमेर की आवड सैनी ने साथी कलाकारों के साथ भंवई नृत्य, बाड़मेर की गौतम परमार की टीम ने रिम भंवई व चकरी नृत्य, निवाई के रामप्रसाद शर्मा ने अलगोजा वादन और नृत्य प्रस्तुति के जरिए आयोजन को उंचाईयां प्रदान की।

मेला मैदान में धूलंडी, खूब उडा गुलाल

शुक्रवार को आयोजित धूलंडी के मुख्य होली कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मेला मैदान पहुंचकर क्षेत्रवासियों और पर्यटकों के साथ होली का आनंद लिया तथा को होली की शुभकामनाएं दी। क्षेत्रवासियों और पर्यटकों ने जमकर होली खेली। रंगों की बौछार और हर तरफ उछाले जा रहे गुलाल के गुबारों ने होली महोत्सव को यादगार बना दिया।