अजमेर में स्वाधीनता दिवस-की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अजमेर। स्वाधीनता दिवस-2024 की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में देशभक्ति पूर्ण गीतों से सजा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि बुधवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर विकसित भारत की संकल्पना के साथ जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत जिन्होंने भारत को दिलाई आजादी तथा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक की दस वर्षीय बालिका एंजलिना द्वारा प्रस्तुत स्केटिंग डांस मां तुझे सलाम ने सब का मन मोह लिया।

एचकेएच पब्लिक स्कूल द्वारा जागा हिन्दुस्तान, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर रोड द्वारा आयो रे शुभ दिन आयो रे, राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दर विलास द्वारा योद्धा बन गई मैं, शुभदा स्पेशल स्कूल द्वारा यह देश है वीर जवानों का, महात्मा गांधी विद्यालय वैशाली नगर द्वारा वंदे मातरम्, सेंट स्टीफन स्कूल द्वारा रंजीशों का यह दौर होगा कब खत्म, सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल द्वारा भारत ये रहना चाहिए, मीनू मनोविकास स्कूल द्वारा सौगंध मुझे इस मिट्टी की, सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा है तिरंगा शान अपनी, बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल द्वारा प्रारम्भ है प्रचंड, सेंट मेरी पब्लिक स्कूल द्वारा जय जवान-जय किसान, राजकीय बालिका विद्यालय श्रीनगर रोड़ द्वारा ऎ वतन मेरे आबाद रहे तू, स्वामी सर्वानन्द स्कूल द्वारा अब के बरस तुझे धरती की रानी, हरि सुन्दर बालिका विद्यालय द्वारा लहरा के झूमे तिरंगा तथा फॉयसागर बालिका विद्यालय द्वारा यह धरती अपना अम्बर है रे के सामूहिक नृत्य एवं समूह गान प्रस्तुत किए गए।

गुरूकुल स्कूल द्वारा बैंड वादन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभावान विद्यार्थी दीपिका बिजोलिया, भूमि मकवाना, वंशिता सिंह भाटी एवं खुशबू ठाकुर को टेबलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संयोजन केन्द्रीय गल्र्स स्कूल द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा, कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, नगर निगम आयुक्त देशल दान, अतिरिक्त कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ व ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह तथा जिला परिषद के लोकपाल सुरेश सिंधी उपस्थित रहे।