अजमेर। गणतन्त्र दिवस-2025 के उपलक्ष्य में पूर्व सन्ध्या पर शनिवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मतदान की शपथ दिलाई गई। भारत के मुख्य निर्वाचन आयोग राजीव कुमार का वीडियो सन्देश दिखाया गया। इसमें उन्होंने संविधान के 75 वर्ष पूर्ण हाने पर समस्त मतदाताओं का आभार जताया।
संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि भारत में विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र है। यह लोकतंत्र निर्वाचन की निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था से मजबूत हुआ है। युवा मतदाता को लोकतांत्रिक व्यवस्था में अधिक योगदान देने की आवश्यकता है। भारतीय संविधान के निर्माण में बड़ी मेहनत की गई है। संविधान के द्वारा दी गई जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक को निभाना चाहिए। देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सब आज के दिन संकल्प लें।
इस मौके पर 15वें राष्ट्रीय मतदान दिवस 2025 पर संभागीय आयुक्त, कलक्टर, जिला परिषद के सीईओ, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन ने प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार सैनी को सम्मानित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि 76वें गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या एवं 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके संयोजक राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी की प्रधानाचार्य कविता अजवानी थी। इस विद्यालय की छात्राओं ने हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी सरस्वती वन्दना की सुमधुर एवं आकर्षक नृत्य भंगिमाओं के साथ प्रस्तुति दी।
एचकेएच पब्लिक स्कूल द्वारा सामूहिक गीत सब मेरा तुझपे फिदा ए वतन तथा सोफिया गर्ल्स कॉलेज द्वारा मतदाता दिवस का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बैण्ड द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा आओजी पधारो म्हारे देश, सेन्ट मेरी कॉन्वेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा ख्वाब नहीं एक जश्न है भारत, शुभदा स्पेशल वर्ड द्वारा तेरा रंग ऐसा चढ़ गया, राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दर विलास द्वारा भारत का संविधान है, स्वामी सर्वानन्द विद्या मन्दिर द्वारा जीरो दिया मेरे भारत ने, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड़ द्वारा मुझे कम न किसी से आंकिए, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा जयतु जयतु भारतम्, मीनू मनोविकास मन्दिर द्वारा मेरा देश पहले, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा कंधों से कंधे मिलते है, संस्कार सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा ये देश है वीर जवानों का तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर रोड़ द्वारा इतिहास का आईना हूं मैं प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, कलक्टर लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी, जिला परिषद के लोकपाल सुरेश सिंधी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी सहित अधिकारी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन व्याख्याता दीपा वाधवा, वरिष्ठ अध्यापक दुर्गा कुमारी मीना एवं जयश्री शर्मा ने किया।
गणतन्त्र समारोह : अजमेर में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत करेंगे ध्वजारोहण