शिलांग। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के मावकिनर्यू गांव में रामकृष्ण मिशन स्कूल के निर्माण को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में छह लोग घायल होने के बाद सोमवार को कर्फ्यू लगा दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना उस समय शुरू हुई, जब ग्रामीण रामकृष्ण मिशन स्कूल के निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे और वहां एक गोल पोस्ट लगाने का प्रयास करने लगे। मावकिनर्यू और मावलें गांव के निवासियों का दावा था कि यह जमीन मावकिनर्यू स्पोर्ट्स क्लब को आवंटित की गई थी।
हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह जमीन रामकृष्ण मिशन स्कूल प्रबंधन को गांव के पूर्व ग्राम प्रधान की ओर से आवंटित की गई थी। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने निर्माण कार्य तब शुरू किया, जब ग्राम प्रधान की ओर से इस जमीन पर स्कूल निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया गया।
ग्रामीणों के इस दावे और सरकारी पक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। प्रदर्शनकारियों ने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए वहां गोल पोस्ट लगाने की कोशिश की। पुलिस और प्रशासन ने जब उन्हें रोका, तो टकराव हिंसक हो गया। इस दौरान छह लोग घायल हो गए।
इस झड़प में चार महिला सशस्त्र शाखा कांस्टेबल और दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
जिला पुलिस प्रमुख विवेक सिएम ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने संयम बरतते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा। उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन अब नियंत्रण में है।
इस बीच, ईस्ट खासी हिल्स की जिला मजिस्ट्रेट रोसेटा मैरी कुर्बाह ने अपने आदेश में बताया कि यह कर्फ्यू भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा के तहत लगाया गया है। यह फैसला सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और रामकृष्ण मिशन स्कूल के निर्माणाधीन स्थल पर तोड़फोड़ की घटनाओं के मद्देनजर लिया गया।
घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और पुलिस हालात पर कड़ी नजर रख रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने कर्फ्यू लागू करते हुए, क्षेत्र के नागरिकों से शांति बनाए रखने और आदेश का पालन करने की अपील की है।