हल्द्वानी/नैनीताल। उत्तराखंड में हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अवैध निर्माण हटाने के दौरान गुरुवार को हुए भारी बवाल के बाद प्रदेश सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिये हैं। प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इस घटना की आंच राजधानी देहरादून तक पहुंच गई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और हालात की समीक्षा की। बैठक में दंगाइयों से सख्ती से निपटने और देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए।
धामी ने अधिकारियों को मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए।
इसी के मद्देनजर शुक्रवार को हल्द्वानी में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और काॅलेजों को बंद करने का भी फरमान जारी कर दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अन्य थानों से भी पुलिस बल एवं पीएसी को बुला लिया गया है।
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और नमाज स्थल हटाने के दौरान आज शाम को भारी बवाल हो गया। एक खास समुदाय के लोगों ने अवैध निर्माण हटाने के दौरान हल्द्वानी नगर निगम की टीम, पुलिस और प्रशासन पर जबर्दस्त पथराव किया और यह क्रम कई घंटे तक चलता रहा। प्रदर्शनकारियों ने अंधेरा होते ही उग्र प्रदर्शन शुरू किया जिससे हालात बेकाबू हो गये। प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव करने पर पुलिस, प्रशासन और पत्रकारों के साथ अन्य लोग घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने अवैध निर्माण हटा रही निगम की जेसीबी मशीन को तोड़ दिया। बनभूलपुरा थाना के बाहर खड़ी मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया। देखते देखते हालात बेकाबू हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएस मीणा और डीआईजी योगम्बर सिंह रावत और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर डेरा डाल दिया है और रात तक भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात बेकाबू होते ही शाम को हल्द्वानी बाजार भी बंद हो गया।
हालात बेकाबू होते ही जिलाधिकारी वंदना ने प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया। साथ ही पीएसी और पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया गया। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कल हल्द्वानी के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ ही कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया।