काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार को राजशाही समर्थकों द्वारा आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद शहर के कुछ हिस्सों में शाम 16.25 बजे से रात 22.00 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राजशाही समर्थकों ताकतों ने निजी घरों, दुकानों, मीडिया हाउस, राजनीतिक पार्टी कार्यालयों और सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ और आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया और उनमें आग लगा दी।
प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस बैरिकेड तोड़ने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शन के दौरान तिनकुने में हुई झड़प में कई सुरक्षाकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गये। प्रदर्शनकारियों ने सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) के केंद्रीय कार्यालय में भी तोड़फोड़ की और उसे आग लगा दी।
हिंसा की इन घटनाओं के बाद काठमांडू के जिला प्रशासन कार्यालय ने बानेश्वर-टिंकुने और आसपास के इलाकों में कर्फ्यू का आदेश जारी किया।
मुख्य जिला अधिकारी ऋषिराम तिवारी ने आदेश में कहा कि कर्फ्यू आज शाम 16.25 से रात 22.00 बजे तक लागू किया गया है। आदेश में निर्दिष्ट सीमाओं के भीतर आवाजाही, सभा, रैलियां, विरोध प्रदर्शन, सभा और प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है।
यह क्षेत्र गौशाला से लेकर हवाई अड्डे, गैरिगांव, तिनकुने और कोटेश्वर तक फैला हुआ है। इसमें कोटेश्वर से जड़ीबूटी पुल, कोटेश्वर से बालकुमारी पुल, बनेश्वर चौक से शंखमुल पुल और गौशाला चौक से पुराना बनेश्वर और नया बनेश्वर चौक भी शामिल है।