पौड़ी गढ़वाल में धोखाधड़ी करने वाला साइबर ठग जयपुर से अरेस्ट

जयपुर/पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने पिछले साल हुई एक ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में वांछित साइबर ठग को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने गुरुवार को बताया कि बीते वर्ष 21 दिसंबर को कोटद्वार निवासी एक महिला ने स्थानीय कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब 4 लाख, 26 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि इस शिकायत के आधार पर, कोतवाली कोटद्वार में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही, एक टीम अभियुक्तों को खोजने के लिए गठित की गई।

सिंह ने बताया कि कुशल सुरागसी, पतारसी, बैंक खातों की डिटेल व अन्य जांच की गई जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जो कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं तथा राजस्थान से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जांच और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक अभियुक्त आशु वर्मा, निवासी चूरू, राजस्थान को मानसरोवर लिंक रोड, जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की जयपुर न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर यहां लाया गया है।