साइबर ठग आस्ट्रेलियाई युवक का अश्लील वीडियो बनाकर रहे ब्लैकमेल

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के साइबर अपराधियों द्वारा एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को अश्लील वीडियो में फंसाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी ने मंगलवार को बताया कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ऑस्ट्रेलियाई पीड़ित की पत्नी ने अलवर पुलिस से मदद मांगी। पीड़ित ने आत्महत्या करने की बात कही। इस पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर दबिश दी लेकिन वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिस का जमकर विरोध किया और आरोपियों को भगा दिया।

मामले के अनुसार अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने अपनी पत्नी के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया में बैठे युवक को मीनाक्षी शर्मा के नाम से बनाई फर्जी आईडी से अश्लील वीडियो में फंसा कर उसे ब्लैकमेल किया। युवक को ब्लैकमेल करके अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए वीडियो वायरल करने और पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि ब्लैकमेल से परेशान युवक की पत्नी ने अलवर पुलिस से संपर्क करके मदद मांगी। इस पर पुलिस पीड़ित द्वारा दिए गए नंबरों के सहारे आरोपियों के गांव पहुंची जहां पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। यहां मौजूद महिलाओं ने पुलिस का जमकर विरोध किया।

इस दौरान जब पुलिस ने पीड़ित द्वारा दिए नंबर पर कॉल किया तो वह वहां मौजूद एक महिला के पास से बरामद हुआ जिस पर फ्रंट कैमरे पर ब्लैक टेप लगा रखी थी। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। पुलिस ने साइबर ठग साहिल मेव, वकील खां, बसमीना पत्नी फकरुदीन मेव, और मकूनत पत्नी वकील खां के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।