अजमेर। मोटापे के प्रति जागरूकता बढ़ाने और साइकलिंग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अधीन भारतीय शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन (पेफी) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के फिट इंडिया विभाग के सहयोग से साइक्लोथॉन 2025 का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद भालेराव ने साइकलोथॉन के आयोजन के लिए खेल विज्ञान विभाग को बधाई देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। उन्होंने आगे कहा कि साइकलिंग खुद को स्वस्थ बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है। यदि आप स्वस्थ हैं, तो आपका मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। यदि आपका मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा, तो आप अपना समय अनावश्यक बातों में नष्ट नहीं करेंगे, बल्कि अपने लक्ष्य और ध्येय पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
प्रो भालेराव ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन 2025 का शुभारंभ किया, जिसमें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों, विद्यार्थियों, खेल प्रेमियों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों सहित लगभग 300 साइकिल चालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय परिसर में कुल 8 किलोमीटर की दूरी तय की और साइकलिंग के माध्यम से फिटनेस एवं स्वस्थ जीवन शैली के महत्व का संदेश दिया।
आयोजन के प्रारंभ में कुलपति और साई जयपुर के नोडल अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत का स्वागत किया गया। साइक्लोथॉन 2025 के दौरान प्रतिभागियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी स्थापित किया गया था। इस आयोजन ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के बीच शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा।
कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय के स्पोर्ट बायो साइंस विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर और आयोजन की संयोजक डॉ. नेहा सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और सहयोगी संस्थानों का आभार व्यक्त किया और इस तरह के स्वास्थ्य संबंधी आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को पौष्टिक जलपान वितरित किया गया।