अजमेर। राजस्थान में अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में डी फार्मा और बी फार्मा के कोर्स शुरू होंगे। भारतीय भेषजी परिषद नई दिल्ली ने कोर्स के लिये विश्वविद्यालय को मंजूरी दी है।
अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर को फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा बी फार्मा डी फार्मा की अनुमति दे दी गई है, जिसमें दोनों कोर्सेज के लिए 60 -60 सीटों का आवंटन किया गया है। अब विश्वविद्यालय में जल्द ही दोनो कोर्स शुरू कर दिए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रो अरविंद पारिक विभागाअध्यक्ष बॉटनी इस कार्य को देख रहे थे। प्रो. पारीक की मेहनत रंग लाई जिसके कारण विश्वविद्यालय को डी फार्मा और बी फार्मा कोर्स संचालित हेतु फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया ने अनुमति जारी कर दी है। इस अनुमति के बाद इसके लिए विश्वविद्यालय में नया विभाग खोलकर सत्र 2023-24 से दोनों कोर्स शुरू कर दिए जाएंगे।
उक्त कोर्सेज का लाभ अजमेर संभाग के विद्यार्थियों को मिल सकेगा। डी फार्मा व बी फार्मा के लिए विद्यार्थियों को बाहर जाना पड़ता था। अब इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय में दोनों कोर्स कर सकेंगे।