जिनदत्तसूरि महाराज का 870वां स्वर्गारोहण समारोह 16 व 17 जुलाई को

अजमेर। राजस्थान में अजमेर श्वेताम्बर जैन समाज के खरतरगच्छाचार्य युगप्रधान दादागुरु श्री जिनदत्तसूरि जी महाराज का 870वां स्वर्गारोहण समारोह ‘दादा मेला’ के रूप में 16 एवं 17 जुलाई को दादाबाड़ी में मनाया जाएगा।

श्री जिनदत्तसूरि मंडल के अध्यक्ष नरेन्द्र लूणियां एवं प्रवक्ता रिखब सुराणा ने संयुक्त रूप से आज यहां पत्रकारों को बताया कि दो दिवसीय दादा मेला धार्मिक रस्मों के साथ परम्परागत तरीकें से मनाया जाएगा। दादा मेला का पुर्णाज्यक कांकरिया परिवार रहेगा।

उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को भगवान पार्श्वनाथ व दादागुरु की प्रक्षाल पूजा के बाद ध्वजारोहण के साथ मेले का शुभारंभ होगा। दादागुरु का गुणानुवाद सभा तथा साध्वी मनोहर श्रीजी महाराज सा के प्रवचन तथा दोपहर में भगवान पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजा आयोजन होगा।

रात्रि में भजन संध्या इन्दौर की लवेश बुरड़ पार्टी एवं जयपुर से डा. सीमा दपतरी के होंगे। बुधवार यानी 17 जुलाई को दूसरे दिन सामूहिक भक्तामर स्त्रोत, दादागुरु इकतीसा पाठ व भव्य शोभायात्रा, गुरु शिखर पर ध्वजारोहण एवं गुरु देव की बड़ी सामूहिक पूजा होगी। उन्होंने बताया कि दादा मेले में देश के विभिन्न राज्यों से धर्म प्रेमी आएंगे।