अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में अजमेर से रामचंद्र चौधरी, कोटा से पहलाद गुंजल, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर और राजसमंद से सुदर्शन रावत को उम्मीदवार घोषित किया हैं।
सोमवार को इन नामों के ऐलान के साथ ही राजस्थान के अजमेर संसदीय सीट को लेकर दावेदारी का संशय खत्म हो गया। सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को कांग्रेस ने अजमेर से प्रत्याशी घोषित किया है। चौधरी का अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खासा प्रभाव माना जाता है। इतना नहीं बल्कि वे अरसे से लगातार डेयरी अध्यक्ष पद के लिए चुने जाते रहे हैं।
दीगर बात यह है कि एक दिन पहले ही भाजपा ने वर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी को एक बार फिर मौका दिया है। अब रामचंद्र का मुकाबला भागीरथ से होगा। कांग्रेस राजस्थान की 25 सीटों में से 24 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर चुकी है। केवल बांसवाड़ा लोकसभा पर पेंच फंसा है।
भाजपा ने जारी की 5वीं सूची में 17 राज्यों की 111 सीटों पर उम्मीदवार घोषित