बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में पुलिस ने 30 लाख रुपये के जेवराें की चोरी का खुलासा करते हुए पीड़िता की बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने गुरुवार को बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को पलायथा के नवीन लक्षकार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मां के अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोड़कर 30 लाख रुपये के गहने चुरा कर ले गया। उसकी पत्नी बाथरूम में कपड़े धो रही थी।
उन्होंने बताया कि लम्बी जांच-पड़ताल के बाद नवीन लक्षकार की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कुबूल किया कि उसके दोस्त शाहरुख ने गहने चुराए हैं। वह पहले भी कई बार उसे गहने और नकदी दे चुकी है। शाहरुख ने गहने गिरवी रखकर अपने दो जानकारों के जरिये 10 लाख रुपए का गोल्ड लोन लिया और वह पैसे शराब और अन्य शौक में खर्च कर दिए।