दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट शहर में आज नो एंट्री में जाने से रोकने पर एक ट्रक चालक ने पुलिस हेड कांस्टेबल पर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालसोट दिनेश अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल प्रसादी लाल बैरवा ड्यूटी पर आया था। करीब पौने 11 बजे एक ट्रक चालक ट्रक को नो एंट्री में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। बैरवा ने उसे नो एंट्री में प्रवेश करने से रोका तो गुस्साये ट्रक चालक ने कांस्टेबल के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें लगाई हैं।