जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दौसा जिले की लालसोट तहसील की पटवार हलका बगडी की पटवारी भौंरीलाल जांगिड़ को आज परिवादी से सात हजार रुपए एवं नागौर जिले में कनिष्ठ सहायक को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो की दौसा इकाई को एक शिकायत इस आशय की मिली कि तकासमा कार्यवाही करने की एवज में आरोपी पटवारी सात हजार 500 रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में ब्यूरो टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी भौंरीलाल जांगिड़ पटवारी पटवार हल्का बगड़ी, परिवादी से सात हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एक अन्य मामले में नागौर में उप पंजीयक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक कैलाश चन्द्र सेन एवं दलाल सीताराम जाट को परिवादी से एक हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी कनिष्ठ सहायक ने यह रिश्वत परिवादी को रजिस्ट्री की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने की एवज में ली थी।