पेट्रोल पंप डीलरों को बड़ी सौगात, 30 अक्तूबर से बढ़ेगा कमीशन

नई दिल्ली। तेल वितरण कंपनियों ने धनतेरस पर पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को बड़ी सौगात दी है। तीनों प्रमुख तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को कमीशन बढ़ाने का फैसला किया है। नया कमीशन 30 अक्तूबर से लागू होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से पेट्रोल पंप डीलरों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।

तेल कंपनियों ने कहा है कि डीलरों का कमीशन बढ़ने के बाद भी डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ेंगे। वहीं इंडियन ऑयल ने अंतरराज्यीय माल ढुलाई को सुगम बनाया है। इससे राज्यों के भीतर विभिन्न बाजारों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य में कमी आएगी।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि हम दूरदराज के इलाकों में ज्यादा सुविधाएं देना चाहते हैं। इससे पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले करीब 10 लाख कर्मचारियों को भी लाभ होगा। पिछले 7 वर्षों से डीलर्स कमीशन बढाने की मांग कर रहे थे।

इंडियन ऑयल ने एक्स पर पोस्ट कर दी ये जानकारी

इंडियन ऑयल की ओर एक्स पर पोस्ट किया गया कि लंबे समय से चल रहे मुकदमे के बाद डीलर मार्जिन में संशोधन (30 अक्टूबर 2024 से प्रभावी) करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसका डीजल-पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इससे ग्राहक सेवा और रिटेल आउटलेट में कार्यरत कर्मचारियों के कल्याण को बढ़ाने का संकल्प मजबूत होगा। इंडियन ऑयल ने कहा कि हम अपने साझा लक्ष्यों और दृष्टिकोण की दिशा में काम करते हुए अपने भागीदारों और उनकी टीमों की निरंतर सफलता की कामना करते हैं।

तेल कंपनी ने यह भी कहा कि राष्ट्र प्रथम के मूल्य को प्रदर्शित करते हुए पूरे देश में निरंतर आधार पर किफायती पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास सफल हुआ है। इंडियन ऑयल ने माल ढुलाई के अंतरराज्यीय युक्तिकरण का कार्य किया है। इससे राज्य के भीतर विभिन्न बाजारों में उत्पाद की खुदरा बिक्री मूल्य में भिन्नता कम होगी। यह वहां प्रभावी नहीं होगा, जहां आचार संहिता लागू है। उन भौगोलिक क्षेत्रों को छोड़कर जहां आदर्श आचार संहिता लागू है। वहीं भारत पेट्रोलियम ने भी डीलरों का कमीशन बढ़ाने की घोषणा की।

सस्ता होगा पेटोल व डीजल : पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल कंपनियों के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि मैं पेट्रोल पंप डीलरों को कमीशन बढ़ाने की घोषणा और दूरदराज के स्थानों के उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को तर्कसंगत बनाने के निर्णय का स्वागत करता हूं। इससे देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी।

उन्होंने लिखा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं को देश के बाकी हिस्सों के बराबर लाना है। उन्होंने कहा कि फैसले के बाद उदाहरण के तौर पर ओडिशा के मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत 4.69 और 4.55 रुपए और डीजल की कीमत क्रमशः 4.45 और 4.32 रुपए कम हो जाएगी। जबकि छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत 2.09 रुपए और डीजल की कीमत में 2.02 रुपए की कमी आएगी।