अजमेर। राजस्थान में अजमेर में आर्यसमाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के 141वें निर्वाण दिवस पर वृहद यज्ञ एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया जाएगा।
अजमेर स्थित महर्षि दयानंद निर्वाण स्मारक न्यास के मंत्री सोमरत्न आर्य ने रविवार को बताया कि स्वराज के प्रथम मंत्रदृष्टा एवं सामाजिक क्रांति के अग्रदूत स्वामी दयानंद सरस्वती का निर्वाणोत्सव एक नवम्बर को सुबह दस बजे वृहद् यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके भिनाय कोठी में मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के प्रधान एवं पूर्व विधायक डॉ.श्रीगोपाल बाहेती करेंगे और मुख्य यजमान न्यास के मंत्री सोम रत्न आर्य होंगे। इससे पहले 31 अक्टूबर शाम को गुरूकुल ऋषि उद्यान के ब्रह्मचारियों की ओर से संध्या उपासना होगी।
उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर 1883 को अमावस्या के दिन दीपावली पर इसी भिनाय कोठी में महर्षि दयानंद सरस्वती ने ‘ईश्वर तेरी इच्छा पूर्ण हो’ कह करके अपनी नश्वर देह को त्याग दिया था।