ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलिस्तान इलाके में बीआरटीसी बस काउंटर के पास पांच मंजिला इमारत में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट में दो महिलाओं सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए।
ढाका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पुलिस शिविर के प्रभारी निरीक्षक बच्चू मिया ने कहा कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। उन्होंने बताया कि घायलों का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
दमकल सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप सहायक निदेशक (मीडिया प्रकोष्ठ) शाहजहां सिकदर ने कहा कि विस्फोट अपराह्न चार बजकर 50 मिनट पर जोरदार धमाके के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल सेवा की 11 इकाइयां और पांच एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
सिकदर ने कहा कि इमारत के भूतल पर स्वच्छता सामग्री की दुकान, दूसरी मंजिल पर ब्राक बैंक कार्यालय और उससे सटी सात मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कोई इमारत नहीं गिरी।
इस बीच आईएसपीआर ने कहा कि बांग्लादेश सेना की बम निरोधक इकाई का एक दल विस्फोट स्थल का निरीक्षण करने जा रहा है। राजधानी में विज्ञान प्रयोगशाला क्षेत्र में दो दिनों के भीतर एक इमारत में रविवार को हुए एक अन्य विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।