खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गोगावा थाना क्षेत्र में डीजे की आवाज को लेकर बहस के दौरान बुजुर्ग की मृत्यु हो गई।
गोगावां के थाना प्रभारी करण सिंह परमार ने बताया कि बिटनेरा ग्राम में 60 वर्षीय दरियाव सिंह की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि कल देर रात माताजी के पंडाल में बज रहे तेज डीजे म्यूजिक सिस्टम के साउंड को लेकर वह परेशान थे। उन्होंने वहां पहुंचकर आयोजकों से अपनी तकलीफ का हवाला देते हुए आवाज कम करने के लिए कहा।
इस पर आयोजकों से उनकी बहस हो गई। आयोजकों ने उन्हें घर जाने के लिए कहा और, यह भी कहा कि वह आवाज को कम कर देंगे। इसी दौरान बुजुर्ग वहीं गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग को पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका था। शव का आज पोस्टमार्टम कराया गया है। विसरा जांच हेतु भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंदौर से आए उनके परिजनों ने पुलिस को आज घटना की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।