रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के धरसींवा में बरबंदा रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता की सिर कटा हुआ शव मिला है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसके आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की होगी। यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
संतोष पटेल की आत्महत्या को 14 अगस्त की एक घटना से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उनके और उनके बेटे समीर पटेल तथा उनके मित्रों व परिजनों के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की थी। समीर पटेल ने इस घटना की शिकायत 17 अगस्त को थाना विधानसभा में दर्ज कराई थी।
शिकायत में समीर ने बताया कि उस दिन वह अपने दोस्त रोशन चंद्राकर के साथ समोसा खाने के बाद घर के पास बातचीत कर रहा था, तभी मोहल्ले के निवासी जगन और अर्जुन ने पुरानी बात को लेकर उनसे गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जब उसके पिता संतोष पटेल, दादी गंगोत्री पटेल और अन्य परिजन बीच-बचाव करने आए तो उन्हें भी मारा गया, जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं थी।
पटेल की आत्महत्या के बाद उनके घर पर मातम पसर गया। भाजपा के विधानसभा मंडल अध्यक्ष भारत सोनी ने संतोष पटेल की आत्महत्या को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस बीच पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सहित कई कांग्रेस नेता आज संतोष पटेल के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों से मिलकर इस दुखद घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। छाया वर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त कीं।