जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हर वर्ष दस दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाए जाने की घोषणा की है। शर्मा ने मंगलवार को यहां राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश दुनिया में प्रवासी राजस्थानियों की मेहनत, कर्मठता और लगन से राजस्थान गौरवान्वित हुआ है। हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रवासी राजस्थानियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए एक विशेष विभाग बनाया जाएगा और दस दिसंबर को हर वर्ष प्रवासी राजस्थानी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में पहली बार हर साल प्रवासी राजस्थानी सम्मान देने का निर्णय लिया है। प्रवासी राजस्थानियों के परिवारों को किसी तरह की समस्या आती है, तो इसके लिए हर जिले में सिंगल प्वाइंट कॉन्टेक्ट बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गत 17 नवम्बर को वह जब महाराष्ट्र के जलगांव यात्रा पर थे तब प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में बड़ी संख्या में राजस्थानी प्रवासियों ने भाग लिया और इसमें सकल राजस्थानी समाज ने घोषणा की थी कि उनके सम्मान में हर वर्ष 17 नवंबर को राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज वह दस दिसंबर को हर वर्ष प्रवासी राजस्थानी दिवस के रुप में मनाए जाने की घोषणा करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे राज्य के विकास में भागीदार बनें तथा अपनी मातृभूमि में निवेश कर अपनी आने वाली पीढ़ी के जुड़ाव को मजबूत करें।