किशनगढ़। मां भारती रक्षा मंच के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हर साल की भांति इस बार भी किशनगढ़ के 413वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कृष्णगढ़ घाट पर दीपदान का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में महिला मंडल एवं मां भारती रक्षा मंच का सहयोग रहेगा। मां भारती रक्षा मंच महिला मंडल की अध्यक्षा नीतू बल्दवा ने बताया कि इस वर्ष भी पूरे उत्साह व जोर शोर के साथ किशनगढ़ स्थापना दिवस व बसंत पंचमी महोत्सव मनाया जाएगा।
महिला मंडल की ओर से इस अवसर पर सभी घाटों की विभिन्न प्रकार की रंगोलियों से सजावट की जाएगी। किशनगढ़ स्थापना दिवस बसंत पंचमी के दिन शाम 6 बजे किला पर चौक परिसर पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा। वाहनों पर केसरिया ध्वज लगाकर बसंत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ विक्रम संवत 2082 नववर्ष की तैयारी पर भी जोर दिया गया।
इस अवसर पर मीटिंग में मुख्य संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, अध्यक्ष डॉ विनय सिंह चौहान, सचिव पवन जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद जावर, बंसी सोनी, दौलत सोनी, दीपक गोयल सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।