प्रतिभाएं पुरस्कृत, भामाशाहों का बहुमान
सिरोही। खण्डेलवाल सेवा संघ सिरोही की ओर से आयोजित सिरोही शहर खंडेलवाल समाज का तृतीय दीपावली स्नेह मिलन समारोह हर्षौल्लासपूर्वक से मनाया गया जिसमें समाज के युवक युवतियों सहित बाल प्रतिभाओ ने संगीत, गायन, नृत्य सहित विविध खेल प्रतिस्पर्धाओं आदि में बढ़कर भाग लिया। आयोजन में योगदान देने वाले भामाशाहों का संघ की ओर से पारंपरिक बहुमान किया गया।
सिरोही खंडेलवाल सेवा संघ के लोकेश खंडेलवाल के अनुसार रविवार को स्थानीय मिलन गार्डन में आयोजित सिरोही नगर के खंडेलवाल समाज परिवारों का विशाल स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ खंडेलवाल वैश्य समाज महासंघ अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नाटाणी सहित कार्यकारिणी सदस्यों और समाज के अग्रज बंधुओ की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ आगाज हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए करते हुए महासंघ अध्यक्ष ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सिरोही शहर में युवा बंधुओ ने सेवा संघ के माध्यम से समाज में एकरूपता परस्पर स्नेह के वातावरण निर्माण के लिए संगठित होकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जो अनुकरणीय के साथ प्रसंसनीय है।
सेवा संघ के संयोजक ओमप्रकाश मेहरवाल ने सभी आगंतुक समाज बंधुओं का यथायोग्य सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए चंद्रकांत खुटेटा और लोकेश नाटानी ने सभी के सुख समृद्धि, आरोग्य एवं उल्लास से परिपूर्ण मंगलमय जीवन की कामना कर कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता, समन्वय तथा प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाना है।
इस मौके पर आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले समाज के भामाशाह परिवारों का सांफा,शॉल,स्मृति चिन्ह, माला पहनाकर बहुमान किया गया। समारोह के दौरान लक्की ड्रॉ ईनाम वहीं हाउजी गेम्स में नगद पुरस्कार दिए गए। समारोह के दौरान सामूहिक भोज का आयोजन हुआ।
समूह नृत्य में जिज्ञासा व पूर्वी,एकल गान में रुचिका व क्रिश, चित्रकला में देवांशी नाटाणी व शुभम, विचित्र वेशभूषा में प्रियांशी, लक्ष्य आराध्य,एकल नृत्य भाग्यलक्ष्मी व मिस्टी सहित म्यूजिकल चेयर, लंगडी दौड़, इन आउट इत्यादि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। सेवा संघ प्रबंध समिति के सतीश कुमार, रोशन, गोपीकिशन, इंद्रमल, हरीश कुमार, दीपक, राहुल, हितेश कुमार, दिनेश, जितेंद्र, प्रेम प्रकाश, धीरज, भावेश,दीपकुल आदि ने सहयोग किया।
भामाशाहों का किया सम्मान
स्नेह मिलन के भामाशाह वनेचंद नाटाणी, दिलीप खूंटेटा, रामलाल नाटाणी, पुरूषोतम खूंटेटा, मोहनलाल परिवार, हिम्मतमल खूंटेटा, सूरजमल, श्रीमती सुमित्रा देवी,अशोक कायथवाल, श्रीमती इलायची देवी सहित सभी सहयोग करने वालों का स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर महासंघ अध्यक्ष सहित कन्हैयालाल मालवाड़ा, एडवोकेट हेमलता, जीवराज कायथवाल, सुरेश खुटेटा, अंबालाल, जगदीश मेहरवाल आदि कई गणमान्य बंधुओं का सान्निध्य मिला।