भरतपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर में रणथंभौर मार्ग पर रविवार को एक कार के पेड़ से टकराने से दिल्ली की एक युवती की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित चार अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार शेरपुर की तरफ से सवाई माधोपुर की तरफ आ रही थी, तभी वहां डोसा कॉर्नर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे मान्यता पाठक (18) की मौत हो गई जबकि हर्ष (28), ईशा (25), सिद्धार्थ (39) और देह पाठक (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सभी दिल्ली के निवासी हैं और राजस्थान घूमने आ रहे थे। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है।