नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की विवादास्पद आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके निवास से अरेस्ट कर लिया। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है तथा रात में सुनवाई की प्रार्थना की है।
इससे पहले दिन में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरुद्ध उन्हें अंतरिम सुरक्षा प्रदान करने की आप के संयोजक की ओर से दायर अर्जी का नामंजूर किए जाने के बाद ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची। इससे पहले ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को नौ बार समन दिए गए थे, लेकिन वह किसी भी समन पर जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।
ईडी की टीम किसी बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री के आवास के अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रही थी। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि यहां ईडी छापेमारी की गई है। पुलिस किसी को अंदर नहीं जाने दे रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की पूरी तैयारी है। मुख्यमंत्री के आवास के बाहर आप नेताओं ने कहा कि छह से आठ अधिकारियों की टीम मुख्यमंत्री आवास के अंदर गई है।
इसबीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भाजपा की राजनीतिक टीम (ईडी), केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती… क्योंकि ‘आप’ ही भाजपा को रोक सकती हैं। सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर कहा कि मोदी जी, केजरीवाल एक कट्टर देशभक्त हैं। आपसे और आपकी टटपूंजीयों से नहीं डरने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से जुड़े मामले में नौ समन जारी किए गए हैं। इस मामले में ‘आप’ नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं। इस मामले में ईडी ने पिछले हफ्ते तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव की पुत्री एवं विधान परिषद सदस्य के कवीता को हैदराबाद में इसके संबंध में गिरफ्तार किया था।
सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम ने केजरीवाल का फोन रखवा लिया है और उनसे इस मामले में पूछताछ भी की जा रही है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल के जवान तैनात किए गए हैं और वहां आप के कार्यकर्ता भी जमा होने लगे हैं।
चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की साज़िश
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है। चड्ढा ने गुरुवार को एक्स पर कहा कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले श्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है। केजरीवाल के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। केजरीवाल के शरीर को गिरफ़्तार कर सकते हैं, लेकिन केजरीवाल की सोच को नहीं। वहीं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज ही उच्च न्यायालय ने केजरीवाल की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। जिसका जवाब ईडी को 22 अप्रैल को देना है। जब अदालत में मामला विचाराधीन है, तो ऐसी क्या जल्दी थी कि आनन फानन में दो घंटे के अंदर ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार करने घर आ गई।
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मोदी जी की बैचेनी ये दिखाती है कि आज देश में मोदी बस केजरीवाल से डरते हैं। अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो, उनके विचारों को नहीं। हम न झुकेंगे, न बिकेंगे, हम मोदी जी के अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे।