नसीराबाद। निकटवर्ती ग्राम देराठु के निवासियों ने ग्राम सरपंच सहित नसीराबाद तहसीलदार, उपखंड अधिकारी, जिला प्रमुख, कलेक्टर तथा संभागीय आयुक्त को पत्र देकर पानी का बहाव रोकने और आम रास्ता अवरुद्ध करने वाले अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम वासियों ने ज्ञापन के जरिये बताया कि ग्राम देराठु से सनोद, ढाल, बेवंजा जाने वाला आम सरकारी रास्ता व पानी का बहाव जो कि राजस्व रिकॉर्ड में खसरा संख्या 2870, 2864 व 2913 में दर्ज है तथा खसरा संख्या 2869 किस्म गैर मुमकिन आबादी से होकर निकलता है जिसे पर पिछले कुछ समय से ग्राम देराठु निवासी शैतान पुत्र छगना जाट सहित अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे पानी का बहाव और रास्ता को अवैध निर्माण से अवरूद्ध हो गया।
गांव के तालाब में जाने वाले पानी का बहाव व ग्राम देराठु से सनोद, ढाल, बेवंजा जाने वाला रास्ता अवरुद्ध होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। उक्त रास्ते पर पानी भरने से बने कीचड़ व गंदगी के चलते दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं। वहीं गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत को शिकायत की परंतु कोई प्रभावी कार्यवाही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नहीं कि गई जिसके कारण अतिक्रमियों के हौसलें बुलंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र ही अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पानी के बहाव व अवरूद्ध रास्ते को बहाल करवाएं अन्यथा ग्रामीण आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन को होगी।