देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में दुबई से लौटे पति की प्रेमी संग हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि प्रेमी और उसके दोस्त की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को यहाँ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 20 अप्रैल की सुबह देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र के ग्राम पकड़ी छापर पठखौली में एक ट्राली बैग में एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। उसी दिन फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड, सर्विलांस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था। मृतक की पहचान नौशाद ग्राम भटौली थाना मईल जनपद देवरिया के रुप में हुई।
उन्होने बताया कि मृतक नौशाद के भाई की पत्नी नगमा खातून की तहरीर पर पुलिस अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। मृतक की पत्नी रजिया सुल्तान उर्फ शिबा ने पूछताछ में बताया कि उसका भांजे रोमान के साथ प्रेम प्रसंग था जिसके बारे में नौशाद को पता चल गया।
इसलिए रोमान व उसके मित्र हिमांशु के साथ मिलकर उन्होने योजना बनायी और 19/20 अप्रैल के रात में नौशाद को चापट, कुल्हाड़ी व मूसर से नौशाद के सर पर वारकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को बेड शीट में लपेटकर ट्राली बैग में रखकर रोमान व हिमांशु द्वारा थाना तरकुलवा के सिवान में फेंक दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने रजिया सुल्तान की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मूसर व स्टील का चापट तथा खून लगा हुआ एक और ट्राली बैग व नौशाद का मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को आज जेल भेजा जा रहा है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगी हुई हैं।