अजमेर। उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को किशनगढ़ में चातुर्मास कर रहे प्रख्यात जैन संत सुनील सागर महाराज का आशीर्वाद लिया।
उप मुख्यमंत्री अजमेर से जयुपर लौटते समय केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी के साथ किशनगढ़ पहुंची। उन्होंने यहां महाराज का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सुनील सागर महाराज से आशीर्वाद जीवन का एक महत्वपूर्ण पल है।
उल्लेखनीय है कि आज ही दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व का समापन हुआ। सभी जैन मंदिर में श्रीजी भगवान के अभिषेक मुख्य आयोजन रहा। बुधवार को क्षमायाचना पर्व मनाया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने ली अजमेर-केकड़ी की समीक्षा बैठक
उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए हैं कि अतिवृष्टि के कारण खराब जिले की सड़कों की मरम्मत के लिए अधिक से अधिक प्रस्ताव बना कर भिजवाएं जाएं। फसलों के खराबे के आकलन का काम जल्द पूरा हो ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान तैयार होगा। यह योजना प्रदेश के सभी शहरों के लिए बनाई जाएगी।
उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अजमेर एवं केकड़ी जिले से संबंधित विभिन्न कामकाज एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुइ अतिवृष्टि के कारण जिले में सड़कों, भवनों एवं फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सड़कों एवं भवनों की मरम्मत के विस्तृत प्रस्ताव तैयार करवा कर भिजवाए जाएं। इसमें जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जाए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिक से अधिक प्रस्ताव तैयार करके भिजवाएं। राज्य सरकार की ओर से धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसी तरह फसल खराबे के आकलन के लिए गिरदावरी भी शीघ्र कराई जाए। जिला प्रशासन अपने अधीनस्थ राजस्व प्रशासन को तय समय सीमा में फील्ड में जाकर गिरदावरी के लिए पाबंद करे।
इससे पूर्व जिला प्रशासन ने उन्हें बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी दी। जिला कलक्टर श्री लोक बंधु एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने प्रेजेंटेशन में बताया कि राज्य बजट में अजमेर के लिए की गई आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, आईटी सिटी, स्पोटर््स कॉलेज, थाना भवन, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कृषि मंडी नसीराबाद, पशु चिकित्सालय सहित अन्य घोषणाओं पर भूमि आवंटन एवं अन्य प्रक्रिया जारी है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिले के अलावा जयपुर स्तर पर भी इन बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए नियमित फॉलोअप किया जाए।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जयपुर में राइजिंग राजस्थान एवं जिलों में डिस्टि्रक्ट समिट का आयोजन होना है। जिला प्रशासन इसके लिए तैयारी करे। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा इस आयोजन की सफलता के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। अजमेर में आईटी पार्क एवं किशनगढ़ में टाईल्स मनुफेक्रचरिंग हब सहित मार्बल, माइन्स, पर्यटन, आध्यात्मिक पर्यटन सहित विविध क्षेत्रों में निवेश की विपुल संभावनाएं हैं। इस दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जाएं।
बैठक में अजमेर जिला प्रशासन ने अजमेर में जल भराव एवं इससे निपटने के लिए किए गए प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। जिला कलक्टर श्री लोक बंधु, नगर निगम के आयुक्त श्री देशल दान ने बताया कि इस साल सामान्य से अधिक वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति थी। इन सभी जगहों पर युद्धस्तर पर प्रयास करके जल भराव समाप्त कर दिया गया है। सभी सड़कों पर सामान्य आवागमन शुरू हो गया है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में ऎसी स्थिति से निपटने के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान बनाया जाएगा। जो सड़कें अभी गारंटी पीरियड में हैं, वे सड़कें ठेकेदार से सहीं करवाई जाएगी। अमृत योजना के तहत भी ड्रेनेज का काम करवाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में पशु चिकित्सा के लिए चलने वाली मोबाइल वैन का रूट स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर निर्धारित हो एवं इनमें दवा की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में मनरेगा के काम स्वीकृत हो।
बैठक में कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में गिरदावरी के लिए राजस्व कार्मिक फील्ड में जाएं। किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा मिले। इसी तरह बारिश के कारण जिले में सड़कों को भारी क्षति पहुंची है। इन सभी सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाएं। पशु चिकित्सा वैन में पूरी दवाएं उपलब्ध हों।
बैठक में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओेम प्रकाश भडाणा ने गुर्जर आराध्य स्थल देवमाली में सड़क एवं मंदिर के विकास के लिए बजट स्वीकृति का आग्रह किया। विधायक राम स्वरूप लांबा एवं मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।