जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज और क्लासिक कारों को प्रदेश के पर्यटन को बढावा देने में मददगार बताते हुए कहा है कि इस गौरवशाली संस्कृति और हेरिटेज को संभालकर रखने की जरुरत हैं, नहीं तो यह खत्म हो जाएगी।
दिया कुमारी शनिवार को यहां राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब के द्वारा आयोजित जयपुर की 26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन और ड्राइव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने के दौरान यह बात कही।
इससे पहले उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की, उसके बाद एक विंटेज कार में सवार होकर विंटेज कारों का निरीक्षण किया और उनके बारे में जानकारी हासिल की।
विंटेज कारों का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा हेरिटेज है, इसको बचा कर रखना है ताकि टूरिस्ट को दिखा सकें। उन्होंने कहा कि मैं अधिकतर हर साल इनके कार्यक्रम में आती हूं और आज शनिवार होने के कारण आप देख सकते हैं कितने लोग इस कार्यक्रम में शरीक हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जितने भी विंटेज कार ऑनर्स हैं सभी ने अपनी कारों को बहुत ही सुंदर तरीके से संभालकर रखा है, हर साल रैली के माध्यम से ये सब यहां अपनी अपनी विंटेज कारों को सबको दिखाते भी हैं,जयपुर के लिए बहुत बड़ा इवेंट, पर्यटन विभाग भी इसमें पार्टिसिपेट करता है। इसमें सब लोग आऐं, यहां सुंदर-सुंदर विंटेज कार हैं, हमारे गौरवशाली संस्कृति है, हमारा जो हेरिटेज है, इसको संभालेंगे नहीं तो खत्म हो जाएगा।
दिया कुमारी ने कहा कि किसी जमाने में ये सारी कारें काम में आती थी, अब हम लोग इनको सजा कर रखते हैं, यह म्यूजियम पीस बन चुकी है, इनको फिर से रिस्टोर करना, फिर से इनको पुरानी उनकी ग्लोरी में लेकर आना, विंटेज कार एग्जीबिशन का हिस्सा है, ये लोग इनको यहां पर लेकर आए है। सिर्फ राजस्थान ही नहीं पूरे देशभर से लेकर आए हैं, यह बहुत ख़ुशी की बात है। यह हर साल होता है और बहुत अच्छा इवेंट है, इस तरह के इवेंट होने चाहिए ताकि हमारे यहां ट्यूरिज्म बढ़े। जयपुर के लोगों को बहुत ख़ुशी होती है कि यहां आकर इन कारों को देखने का मौका मिलता है।