उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी ने 21 कुण्डीय महायज्ञ कार्यक्रम में लिया भाग

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को राजधानी जयपुर के विधाधरनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 21 कुण्डीय महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुई।

क्षेत्र के वीकेआई सड़क संख्या सत्रह में सर्व हिंदू समाज और गायत्री परिवार के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम के इस दौरान सुश्री दिया कुमारी ने प्रदेश में सुख-शांति, सुरक्षा और प्रगति के लिए प्रार्थना की।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर उनका हालचाल जाना और उन्हें इस आयोजन की बधाई दी। इस मौके पर उन्होने कहा कि यज्ञ-हवन एक तरफ पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं वहीं आध्यात्मिक ज्ञान और ध्यान का माध्यम भी बनते हैं। हवन पूजा से मन शांत होता है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और औषधीय गुणों के कारण वातावरण में शुद्धता आती है। सामूहिक रूप से हवन किया जाना सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि अध्यात्म से जुड़ी यह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं, उसका भी हमें संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए। यह हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है और इस तरह के प्रयास इस पहचान को और मजबूत करेंगे।

सामाजिक समरसता : 21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन

जयपुर महानगर के विद्याधर नगर स्थित हरमाड़ा क्षेत्र में श्री हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में 21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में 13 जातियों के 84 जोड़ों ने सामूहिक रूप से आहुतियां अर्पित कीं।

इस अवसर पर जयपुर प्रांत के समरसता गतिविधि सह संयोजक भानु प्रकाश मिश्रा ने समरसता विषय पर अपने विचार रखे और समाज में एकता व सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में गायत्री माता और भारत माता की आरती का भी आयोजन किया गया।

महानगर संयोजक महेश भारद्वाज ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज को एकजुट करने के लिए ऐसे धार्मिक आयोजन लगातार किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में प्रशासनिक आयाम के प्रमुख डॉक्टर प्रीतम सेन, भाग संयोजक राम प्रकाश सेन, विजयनगर के सह संयोजक नरेंद्र शर्मा, विद्याधर नगर संयोजक सांवरमल, हरमाड़ा नगर संयोजक विनोद पांडे सहित राकेश अग्रवाल, शंभू सेन एवं कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।