जयपुर। डेरा सच्चा सौदा की महापरोपकार (गुरूगद्दी नशीनी) माह की खुशी में एक अक्टूबर को जयपुर में एक सत्संग का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में उसके अनुयायी भाग लेंगे।
डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान इकाई के सदस्य संपूर्ण सिंह इन्सां ने शुक्रवार को यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि मानसरोवर के वीटी रोड शिप्रा पथ पर रविवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक इसका आयोजन होगा। इसमें प्रदेशभर से श्रद्धालु शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता के लिए एक घंटा श्रमदान की अपील एवं रविवार को देशव्यापी स्वच्छता अभियान में डेरा सच्चा सौदा के भागीदारी निभाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सफाई एवं स्वच्छता के प्रति हमेशा जागरुक रहा है और इस दिन भी इसमें भागीदार बनने का विचार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के सतनाम सिंह महाराज ने 23 सितंबर 1990 को डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह को गुरुगद्दी की बख्शिश दी थी। इसी उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सितंबर महीने को पावन महापरोपकार माह के रूप में मनाती है।