जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने रविवार को फिर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु का सैलाब उमड़ पड़ा।
माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डेरा सच्चा के अनुयायी प्रमुख राजनीतिक दलों का ध्यान अपनी और खींचने के लिए प्रदेश की राजधानी जयपुर जैसे शहर में सत्संग का आयोजन कर अपनी ताकत दिखा रहे है। इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित हुए श्रद्धालुओं ने एकजुटता का संकल्प लिया।
सत्संग में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि राजस्थान में वे लाखों की संख्या में हैं और आगामी चुनाव के मद्देनजर वे एकजुट है। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले ही मुख्य पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए। बाद में सड़क किनारे खड़े होकर अनुयायियों ने सत्संग कार्यक्रम का लाभ उठाया।
डेरा सच्चा सौदे के पदाधिकारियों के अनुसार जयपुर के राजस्थान आवासन मंडल ग्राउंड, अरावली मार्ग, वीटी रोड शिप्रा पथ थाने के सामने मानसरोवर में आयोजित नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम के दौरान डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे 159 मानवता भलाई कार्यों को गति देते हुए फूड बैंक मुहिम के तहत 33 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन की किटें वितरित की गई।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के सतनाम महाराज ने 23 सितंबर 1990 डा. गुरमीत राम रहीम सिंह को गुरुगद्दी की बख्शीश की थी। इसलिए इस महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पावन महा परोपकार माह के रूप में मनाती है और इसी के मद्देनजर इस सत्संग का आयोजन किया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में डेरा सच्चा सौदा ने इससे पहले भी जयपुर में सत्संग का आयोजन कर इसी तरह अपनी ताकत दिखा चुके हैं।