अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं राजस्थान के पार्टी प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में कम प्रतिशत के बावजूद भाजपा की जीत सुरक्षित है।
सहस्त्रबुद्धे ने शनिवार को पुष्कर में सरोवर की पूजा-अर्चना तथा ब्रह्मा जी दर्शन के बाद अजमेर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कम मतदान का मतलब जनता सरकार बदलना नहीं चाहती। वह चाहती है कि सत्ता सही हाथों में है और उसे बनाए रखने के लिए मतदान प्रतिशत कम रहा है। उन्होंने तेज धूप और शादियों में मतदाताओं की व्यस्तता को भी कारण मानते हुए कहा कि भाजपा आत्मविश्वास के साथ चुनाव मैदान में हैं और लक्ष्य को पूरी तरह से हासिल करेंगे।
राजस्थान प्रभारी नियुक्ति के बाद पहली बार अजमेर आए विनय सहस्त्रबुद्धे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के उच्च मनोबल की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता चुनाव में सक्रिय है और इसका लाभ मिलना तय है। समर्पित कार्यकर्ता संगठन का मजबूत आधार है।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह निरंतर उनके सम्पर्क में हैं और उनका आशीर्वाद लेकर ही वह भी राजस्थान में काम कर रहे हैं। वह रामनवमी की धार्मिक पूजा में व्यस्त रहीं। उन्होंने कहा कि राजे, पार्टी की स्टार प्रचारक है और जल्दी ही हमारे बीच होंगी।