अजमेर में देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह का 14 मई को होगा

अजमेर। राजस्थान में विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रांत अजमेर चेप्टर द्वारा पहली बार प्रांत स्तरीय देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह का 14 मई को अजमेर में आयोजन किया जाएगा।

विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रांत उदयपुर तथा अजमेर चेप्टर के सचिव निरंजन शर्मा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में चित्तौड़ प्रांत स्तर पर जिसमें 13 जिले आते हैं से चुनिंदा एक पत्रकार को नारद विभूषण तथा अन्य तीन को नारद भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान में 21 हजार रुपए का एक तथा तीन 11-11 हजार रुपए की नकद राशि, प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह के साथ पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ से जुड़े प्रसिद्ध लेखक, स्तंभकार एवं टीवी पेनलिस्ट डॉ. रतन शारदा होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन 14 मई को अजमेर के फाईसागर रोड स्थित हंस पैराडाइज समारोह स्थल पर दिन में बारह बजे होगा।

पत्रकारों से गूगल फॉर्म के जरिए सम्मान हेतु आवेदन मांगे गए हैं जिसकी अंतिम तिथि दस मई रहेगी। इसमें राष्ट्रीयता, सामाजिक, समरसता तथा पर्यावरण विषय पर उल्लेखनीय व उत्कृष्ट पत्रकारिता का चयन कर पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पांच सदस्य चयन समिति का भी गठन किया गया है।

अजमेर में नारद जयंती सम्मान समारोह समिति के संयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में चित्तौड़ प्रांत से जुड़े 13 जिलों के पत्रकार अपना आवेदन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान अजमेर में वर्ष 2010 से दिया जा रहा है लेकिन पहली बार प्रांत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।