सवाईभोज मंदिर मेला ग्राउंड में तीन दिवसीय मेला
भीलवाड़ा। आसींद कस्बे स्थित भगवान देवनारायण की जन्म स्थली पर भादवीछठ पर्व के अवसर पर गुर्जर समाज के अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ सवाईभोज मंदिर मेला ग्राउंड में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेले का शुभारम्भ मुख्य अथिति देवरायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने महंत सुरेश दास से आशीर्वाद पश्चात फीते की गांठ खोल कर किया।
भडाना ने इस अवसर पर कहा कि मेले केवल आस्था का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि ये सामाजिक समरसता, एकता और भाईचारे को भी दर्शाते हैं। ये मेले सशक्त उदाहरण है की हम मिलकर एक बेहतर संगठित समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे राजस्थान सरकार के देवनारायण बोर्ड की शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करें।
भडाना ने समाज में प्रचलित कुरीतियों को समाप्त करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, विशेषकर जन्म, मरण और परण पर होने वाले अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण लगाने का आग्रह करते हुए भगवान देवनारायण की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। इस मेले का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देना है और यह समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर सामाजिक एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित करता है।
आसींद से महज 7 किलोमीटर दूर मालासेरी की डूंगरी में भगवान देवनारायण का अवतार हुआ था। उसी के समीप गुर्जर समाज का अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर स्थित है। गुर्जर समाज के लोग भादवा मास को बड़ा माह मानते हैं। राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान देवनारायण के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
इस अवसर आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू सहित प्रबुद्ध समाजजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।