लड़कियों की शिक्षा के प्रति उदासीन समाज का विकास होता है : ओमप्रकाश भडाणा

अजमेर। बजट सत्र 2024 के दौरान नसीराबाद क्षेत्र में पिछड़े वर्ग की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए देवनारायण बालिका छात्रावास स्वीकृत कराने पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा का ग्रामीणजनों ने जोरदार अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने भडाणा के अजमेर कार्यालय में उन्हें हस्त निर्मित उनका चित्र भेंट किया साथ ही साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

भडाणा ने ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बेटियों के सशक्तीकरण के लिए राज्य की भजनलाल सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने आग्रह किया कि वे समाज की बहू-बेटियों को शिक्षा के अधिकार से वंचित न करें। शिक्षित बेटियां दो घरों को रोशन करती हैं।

उन्होंने सभी से इस महत्वपूर्ण प्रयास में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षित महिलाएं अपने बौद्धिक विकास से अपने घर-परिवार का संचालन कुशलता से कर सकती हैं। वे अपनी सन्तान को वीरता, त्याग, उदारता, कर्मठता, सदाचार, अनुशासन, राष्ट्रवाद आदि के ढांचे में आसानी से ढाल सकती हैं। जिस तरह आंखों के बिना हमारे जीवन में रोशनी नहीं हो सकती वैसे ही शिक्षा बिना हमारा जीवन व्यर्थ है। लडकियों की शिक्षा के प्रति उदासीन समाज का विकास थोथा है।

इस अवसर पर घोला पंचायत के पूर्व सरपंच हरचंद हांकला, नारेली सरपंच प्रतिनिधि देवराज गुर्जर, ब्रिडक्चयावास के रामदेव, मांगीलाल गुर्जर, पूर्व प्रधान मोतीलाल गुर्जर, कैलाश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, एडवोकेट गोवेर्धन गुर्जर सहित कई प्रतिष्ठित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।