समाज और राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय योगदान देना हमारा कर्तव्य : भडाना

अजमेर। मां सरस्वती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में नवागंतुक छात्रा अभिनन्दन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर भडाना ने कहा की आज का दिन नवआगंतुक छात्राओं के लिए एक नई शुरुआत है। शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में आपके प्रवेश से न केवल आपकी व्यक्तिगत यात्रा की नई शुरुआत हुई, बल्कि समाज और राष्ट्र की दिशा भी बदलने की ओर सकारात्मक कदम है। क्योंकि अच्छा शिक्षक ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है।

आज के युग में बालिकाओं की शिक्षा केवल व्यक्तिगत उन्नति का साधन नहीं है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र के समग्र विकास का महत्वपूर्ण पहलू है। भड़ाना ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक शिक्षित महिला कई घरों को न केवल रोशन करती है बल्कि युवा पीढ़ी में परिवार भाव, समाज कल्याण, राष्ट्रवाद जैसे संस्कार का सिंचन भी करती है।

उन्होंने लैंगिक समानता पर जोर देते हुए कहा कि भारत में महिलाओं का सदैव सम्मान रहा है। उन्हें देवी, शक्ति, स्नेहमयी ममता की आराध्य के रूप में माना गया है। एक पिता अपनी बेटी से बहुत स्नेह करता है, लेकिन वह जाहिर नहीं होने देता। बेटियां पिता का सम्मान है, स्वाभिमान है, ऊर्जा है। पुत्र शादी के बाद पति और बाप बन जाता है, लेकिन बेटियां अपने माता पिता के लिए ताउम्र बेटी ही बनी रहती है।

आप सभी को यह समझना होगा कि एक शिक्षक की जिम्मेदारी केवल पाठ्यक्रम पूरा करवाने तक सीमित नहीं होती। एक शिक्षक का असली काम समाज में ऐसे युवा तैयार करना है जो केवल व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राप्त न करें, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी सक्रिय योगदान दें।

हमारा उद्देश्य हो कि किस प्रकार भारत को एक बार फिर से विश्व गुरु के रूप में स्थापित किया जाए। यह केवल शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। इसलिए, आपको अपनी शिक्षा के माध्यम से समाज के गरीब और पिछड़े तबकों के उन्नयन के लिए काम करना होगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ राजू शर्मा ने कहा कि शिक्षण एक नोबल प्रोफेशन है। शिक्षक का सम्मान समाज में सर्वाधिक है। उन्होंने छात्रा अध्यापिकाओं से आग्रह किया की आप राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत सामान्य परिवार के विद्यार्थियों के भविष्य सकारात्मक बदलाव लाने में पूर्ण सामर्थ्य से सहयोग करेंगी।

निदेशक कैलाश शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ बीना सिंह, उपप्राचार्या सीता सिसोदिया, प्रिंसिपल ममता शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।