देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने तेजाजी धाम पर लगाई धोक

अजमेर (सुरसुरा)। लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली सुरसुरा में आयोजित मेले के शुभारंभ के विशिष्ठ अथिति देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने तेजाजी धाम पर धोक देकर प्रदेश के किसानों, आमजन की खुशहाली की कामना की।

भड़ाणा ने उपस्थित श्रद्धालुओं के जनसमूह से कहा कि भगवान शिव के 11वें अवतार वीर तेजाजी महाराज के इस चमत्कारी धाम पर आते ही व्यक्ति में सदभावना, सदाचार, सामाजिक समरसता के भाव जाग्रत हो जाते हैं।

गौरक्षा और लोककल्याण के लिए प्राणोत्सर्ग कर देने वाले तेजाजी महाराज का जीवन चरित्र हमारे गौरवशाली पूर्वजों की स्मृति और उनकी शिक्षाओं की याद दिलाता है कि गौधन हमारे लिए केवल पशु नहीं बल्कि हमारी पालक माता समान है।

उन्होंने कहा कि वीर तेजाजी महाराज ने सत्य, असहाय, कमजोर की रक्षा और वचनबद्धता के लिए प्राणों की आहुति दी। तेजाजी का जीवन और उनकी शिक्षाएं हमें प्रेरित करती हैं कि हम सच्चाई और न्याय के मार्ग पर चलें। समाज में अमन और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा दें। हमारे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करें। तेजाजी की घोड़ी लीलण भी ही स्वामीभक्ति के लिए प्रेरणा देती है।

तेजाजी महाराज का जीवन हमें यह सिखाता है कि मानवता की रक्षा और समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हमारा पवित्र कर्तव्य है। भड़ाणा ने कहा प्रदेश की भजनलाल सरकार भी इसी प्रेरणा से चलकर समाज के सभी वर्गों के विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम अराजक तत्वों का खलल बर्दास्त नहीं होगा। हम तेजाजी महाराज की शिक्षाओं को आत्मसात करके समाज में समानता, न्याय और समृद्धि के लिए प्रयासरत हैं।

भडाणा ने प्रदेश वासियों को बाबा श्री रामदेव जयंती की भी शुभकामनाएं दी। इससे पहले सुरसुरा तेजाजी धाम समिति के पदाधिकारियों ने भड़ाणा का साफा पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

गुर्जर क्रिकेट चैम्पियन लीग में सुपरस्टार किशनगढ़ विजेता