देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने कार्यभार ग्रहण किया

अजमेर। अति पिछडा वर्ग (एमबीसी) के सर्वागीण विकास के लिए गठित देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश भडाणा ने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार को शासन सचिवालय के कार्यालय में बोर्ड का कार्य प्रारंभ किया। इस मौक पर भर से अति पिछडा वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भडाणा ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास की धारणा के अनुरूप बोर्ड कार्य करेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए सभी का सहयोग करके ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाउंगा। अति पिछडा वर्ग में सम्मिलित समस्त जातियों यथा बंजारा, गाडिया लुहार, गुर्जर, रायका-रैबारी, गडरिया इत्यादि का समग्र एवं समन्वित विकास का प्रयास रहेगा।

उन्होंने कहा कि कर्नल किरोडी सिंह बैसला के मंत्र अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, पढ़ी लिखी मां, कर्जमुक्त समाज को चिरतार्थ किया जाएगा। इसके लिए देवनारायण योजनान्तर्गत संचालित आवासीय विद्यालय, छात्रावास, गुरूकुल योजना, अनुप्रति योजना, स्कूटी वितरण, प्रोत्साहन योजना इत्यादि के जरिए बोर्ड इस समुदाय के लिए गुणात्मक शिक्षा की सुनिश्चितता करेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के साथ-साथ राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के माध्यम से संचालित सभी विभागों की विभिन्न योजनाओं के साथ समन्वय एवं अभिशरण (कन्वर्जन्स) स्थापित कर अति पिछडा वर्ग के विकास की गति को तीव्र करने का प्रयास रहेगा। देवनारायण योजनान्तर्गत अति पिछडा वर्ग के उत्थान के लिए वार्षिक बजट 400 करोड रूपए का है। मुख्यमंत्री शर्मा से आग्रह करके इस बजट को बढाकर 1000 करोड रूपए वार्षिक कर वंचितों को विकास का सहभागी बनाया जाएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किए जाने का आभार व्यक्त किया। मीडिया के प्रतिनिधियों से भी अपेक्षा जताई कि समय-समय पर बोर्ड के कार्यों की समीक्षा कर सुझाव प्रदान करेंगे। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष भडाणा के परिवारजन उपस्थित रहे साथ ही प्रदेशभर से शुभचिन्तकों ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।