देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना का 16 मार्च को अभिनंदन

कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन
अजमेर। राजस्थान गुर्जर महासभा की ओर से देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना का 16 मार्च को एक समारोह में अभिनंदन होगा। इस अवसर पर भड़ाना को गुर्जर गौरव रत्न से नवाजा जाएगा।

समारोह को लेकर महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर वैशाली नगर, माकड़वाली, पदमपुरा, हासियावास, छातड़ी, रसूलपुरा, कांकरिया सहित अन्य गांवों में के समाजबंधुओं को समारोह में शिरकत करने का आमंत्रण दिया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान समारोह के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि भड़ाना ने समाज के उत्थान और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनके सतत प्रयासों से वर्तमान बजटीय घोषणाओं में पीसांगन एवं नसीराबाद में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय, आसींद, देवमाली में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों सहित अन्य स्वीकृति मिली।

गुर्जर महासभा ने समाज के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। समारोह को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। इसे ऎतिहासिक बनाने के लिए जोर शोर से जुटे हैं।