भीलवाड़ा से 10 जनवरी को महाकुंभ जाएगी देवनारायण रथ यात्रा

जयपुर/भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा से भगवान देवनारायण रथ यात्रा दस जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना होगी जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ में रहेगी।

मालासेरी डूंगरी देवनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ने बुधवार को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भगवान देवनारायण की बालस्वरुप मूर्ति के साथ रथ यात्रा दस जनवरी को सुबह आठ बजे महाआरती एवं अनुष्ठान के बाद गाजे बाजे के साथ रवाना होगी।

उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार ने महाकुंभ में रथ यात्रा के लिए देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी विकास समिति के लिए जगह आवंटित की हैं जहां नियमित रुप से महाकुंभ के दौरान पांचों ही मुख्य स्नान पूर्ण होने तक नित्य हवन, पूजन आरती सेवा नियमित होती रहेगी। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के साथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए वहां रहने, भोजन आदि सभी व्यववस्थाएं की गई हैं।

उन्होंने बताया कि रथ यात्रा रवाना होने के बाद राजस्थान में दस स्थानों पर ठहराव करते हुए चलेगी। इसी तरह मध्यप्रदेश में तीन स्थानों तथा पांच स्थानों पर उत्तर प्रदेश में रुकेगी जहां देवनारायण रथ के दर्शन एवं साथ चल रहे श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा रवाना होने के बाद राजस्थान के सीताबाड़ी में रात्रि विश्राम किया जाएगा। देवनारायण रथ यात्रा के प्रयागराज पहुंचने पर देवभक्तों द्वारा विशेष स्वागत किया जाएगा।