जीण माता के 27वें भक्ति महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
पोसालिया। सिरोही के खंडेलवाल समाज के कायथवाल व नाटानी गोत्री परिवारों की कुलदेवी जीण माताजी के 27वें विशाल भक्ति महोत्सव में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस दौरान भक्तों ने मंदिर पर वार्षिक ध्वजा चढ़ाई। शोभायात्रा, भजन संध्या, चुनरी महोत्सव आदि में भाग लेकर माता का गुणगान करते हुए अपनी श्रद्धा और भक्ति का इजहार किया।
श्री खंडेलवाल जीण माता सेवा समिति मंदिर ट्रस्ट मंडल के महामंत्री लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति समाज के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने उत्साहपूर्वक वार्षिक मेलोउत्सव में सपरिवार उमंग एवं उल्लास से अपनी कुलदेवी को नमन करते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
पालकी के साथ निकली शोभायात्रा
कुलदेवी जीण माता को चांदी की पालकी में विराजमान करके श्रद्धालुओं ने पोसालिया कस्बे के मुख्य मार्गो से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जिसमें स्त्री, पुरुष, बच्चे सभी भक्ति गीतों पर झूमते रहे। महिलाओं ने गरबा रास में उत्साह दिखाया।
भजन संध्या में देवी का किया गुणगान
प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार किशोर पालीवाल एंड पार्टी ने रात्रि में आयोजित भजन संध्या में भजन आवो आवो म्हारी जीण मां भगत थारे चुनर लाया रे…, घुंघरिया घमकावे भैरू रमतो रमतो आवे…, ठुमक ठुमक ने चाल भवानी ले हाथो तलवार भवानी म्हारी जगदम्बा…, थाने तो मनावा मारी कुलदेवी मां…, जागी जागी रे दिवला री जोत जागी रे सरीखे एक से बढ़कर एक भजनों पर श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। गायिका शीतल वैष्णव ने जसोल माजीसा के भजन सुनाकर दाद बटोरी।
चुनरी महोत्सव एवं महाआरती में लगे मां के जयकारे
इस अवसर पर कुलदेवी को भक्तों ने 108 मीटर की चुनरी चढाई। पुजारी पंडित साधुराम शर्मा ने विशेष पूजा अर्चना के साथ महाआरती संपन्न कराई। चढ़ावा लाभार्थी परिवारों ने मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण किया। इस मौके पर भक्त मां के गगनभेदी जयकारे लगाते रहे।
ट्रस्ट मंडल ने किया बहुमान स्वागत
इस अवसर पर कायथवाल गोत्री परिवार के करण खंडेलवाल सुपुत्र गोपीकिशन का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद में चयन होने और चढ़ावा लाभार्थियों का ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलाबचंद नाटाणी, उपाध्यक्ष मुल्तानमल, ललित कुमार, नंदकिशोर, श्रवण कुमार, श्यामसुंदर,कांतिलाल,विनोद कुमार, किरण कुमार, अंबालाल, बलवंत कुमार, केशरीमल, भबुतमल आदि ने बहुमान करके स्वागत किया। मेंलोउत्सव में खंडेलवाल समाज महासंघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नाटाणी, पूर्व महामंत्री सुरेश कुलवाल सहित कई गणमान्य समाज बंधुओं ने भाग लिया।