धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के पूंठ गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर 25 वर्षीय एक महिला तथा उसकी 9 महीने की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
फायरिंग की इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घटना की सूचना पर एसपी मनोज कुमार के साथ सीओ मनियां मनोज गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना कर एफएसएल टीम के जरिये सबूत जुटाए है।
फायरिंग की घटना से नाराज ग्रामीणों ने आज सुबह गांव की सरपंच के घर पर पथराव कर दिया और घर के बाहर खड़ी बोलेरो में तोड़फोड़ कर दी। आरोपी सरपंच का परिवार घटना के बाद फरार बताए गए है।
फायरिंग की इस वारदात में सीमा (25) पत्नी बनवारी और उसकी 9 महीने की बेटी स्वार्थी की गोली लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि आरोपी हजारीलाल (40), पप्पू (35), भगवान दास (45) और थान सिंह (32) मृतका के घर के अंदर घुसे जिन्हें देखकर महिला का पति घर में छुप गया लेकिन इसके बाद हजारी लाल और पप्पू ने गोली चला दी, जिसमें उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका एवं आरोपी सरपंच पक्ष के बीच 5 जून को भी झगड़ा हुआ था जिसके बाद गांव के पंचों ने जबरदस्ती राजीनामा करवाया था।