बरेली। बरेली जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही अवध असम एक्सप्रेस 15910 एक कोच में अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी, सीओ प्रथम और सीएफओ मौके पर पहुंचे। अग्नि शमन उपकरणों से काबू पाया गया। जांच में पता चला कि एक यात्री के बोरे में आग लगी थी। एक यात्री को आग से बचाने में एक सीनियर पार्सल क्लर्क के झुलसने की सूचना है, लेकिन उनके झुलसने की अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।
क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर दोपहर जैसे ही अवध आसाम एक्सप्रेस आकर रुकी कि तभी उसकी एक बोगी में बोरे को लेकर यात्रा कर रहा था। उस व्यक्ति ने बोरे पर बैठे बैठे बीड़ी जलाई, माचिस तीली बोरे पर गिर गई। जिससे बोरे में से धुआं निकलने लपट उठी।
आग बढ़ने लगी तब बोगी में बैठे यात्रियों को भी किसी बड़ी घटना का आभास हो गया और वह तेजी से बोगी के बाहर निकल कर कूदने लगे। उन्होंने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी, रेलवे पुलिस तुरंत बोगी के चारों ओर घेरा बनाकर खडी हो गई।
घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया और बड़ी घटना होने से बच गई। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ने बताया कि बोरे वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
सीएफओ चंद्र मोहन मौके पर पहुंच गए। करीब 45 मिनट रुकने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। पुलिस यात्रा करने वाले की तलाश में जुटी है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि एक यात्री को आग से बचाने पर सीनियर पोर्टल क्लर्क चंद्रपाल कश्यप झुलस गए हैं, लेकिन किसी अधिकारी ने उनके झुलसने की पुष्टि नहीं हुई है।
फिरोजाबाद में इंजन में फंसा शव लेकर दौड़ती रही ट्रेन
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सोमवार को शिकोहावाद फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के इंजन में युवक का शव फंस गया जिसे लेकर ट्रेन दौड़ती रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिरसागंज क्षेत्र निवासी बंगाली बाबू के पुत्र सौरभ (27) ने आज सुबह ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उसका शव ट्रेन के इंजन में फंस गया। चालक ट्रेन को दौड़ाता हुआ शिकोहाबाद की तरफ बढ़ रहा था।
ट्रेन बूढ़ा भरथरा के समीप पहुंची तो ग्रामीणों ने ट्रेन के इंजन में युवक को फंसा देख चीख पुकार मचा दी। शोर सुन कर चालक ने ट्रेन को रोक लिया और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को इंजन से बाहर निकाला। सूचना पर थाना शिकोहाबाद, आरपीएफ और सिरसागंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मृतक की शिनाख्त सौरभ निवासी नगला मदारी के रूप में हुई। मृतक के पिता का कहना है कि चार माह पूर्व उसके ब़ड़े बेटे की पत्नी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। जिसका उसके ससुरालीजनों ने पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसका भाई जेल में बंद है। आरोप है कि रविवार को दीपावली के अवसर पर उसके भाई के ससुरालीजन उसके घर आए और सौरभ के साथ मारपीट कर दी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने सुबह ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि पिता ने आरोप लगाया है, लेकिन अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।