अजमेर। श्री दिगंबर जैन महासमिति, श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग के तत्वावधान में देवलोकगामी राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज आचार्य 108 श्री समयसागर जी महाराज एवंम आर्यिका रत्न ज्ञानमती माताजी के अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा के अवसर पर आनंद नगर में स्थापित 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान दिगंबर जैन मंदिर में भक्तामर पाठ, महाआरती के बाद भजनों का कार्यक्रम रखा गया।
इस आयोजन में समिति सदस्यों के साथ महिला महासमिति की 17 इकाइयों की सदस्याओं एवं सकल जैन समाज के धर्मावलंबियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि शरद पूर्णिमा के मंगल अवसर को श्री दिगंबर जैन महासमिति द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में आचार्य श्री विद्यासागर जी आचार्य, श्री समयसागर जी एवं आर्यिका ज्ञानमती माता जी के अवतरण दिवस के रूप में बहुत ही भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल एवं युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि अजमेर संभाग में भी जैन भजन गायक अंकित पाटनी उनकी टीम व समिति सदस्याओं के अलावा अन्य भजन गायकों द्वारा श्री जी के सम्मुख भजनों की प्रस्तुति दी।
पूर्व मंत्री सरला लुहाड़िया एवं भावना बाकलीवाल ने बताया मंदिर जी में उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने हाथों में शुद्ध घी के दिपक लेकर मंगल आरती कर भक्ति की। अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।मोहिनी देवी गंगवाल(मनोकामना ज्वेलर्स) परिवार एवं मनीष अंजू अजमेरा परिवार की ओर से जल पान की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर समाजश्रेष्ठी प्रमोद चंद सोनी, कोषाध्यक्ष श्रेयांस पाटनी, संरक्षक राकेश पालीवाल, विजय जैन, प्रदीप कासलीवाल, मुकेश पाटीदी, नितिन दोषी, अनुराग जैन, नवल छाबड़ा, रेनू पाटनी, मनीष पाटनी, संजय कुमार जैन, मनीषअजमेरा, सुनील गंगवाल, शांता काला, मंजू ठोलिया, सरला गंगवाल, सुनील सोगानी, विनोद काला, नरेश गंगवाल, मनीष गदिया सहित जैन समाज के धर्म प्रेमी बंधु मौजूद रहे।