आबूरोड (सिरोही)। दुर्गम इलाकों में जहां बिजली पहुंचाना आसान नहीं होता उन आशियानों में सोलर सिस्टम घर घर पहुंचा कर अंधेरे घरों में उजाला करने वाली बिंदी इंटरनेशनल एसोसिएशन हरमाड़ा अजमेर की संस्था ने सिरोही जिले के देलदर तहसील में निचलागढ़ ग्राम की दुर्गम वेराफली में तथा पिडवाड़ा तहसील के नागपुर गांव की डांग फली में पढ़ेंगे हम आगे बढ़ेंगे हम की तर्ज पर डिजिटल कम्युनिटी स्कूलो के रूप में शिक्षा केंद्रों का शुभारंभ किया।
उससे पहले दूरस्थ वेरा फली में बिजली पहुंचाना आसान नहीं होने से संस्थान ने 250 घरों में सोलर सिस्टम पहुंचाकर उन घरों को रोशन किया। अब उन्हीं घरों में बच्चों में अशिक्षा के अंधेरे को भी दूर करने के लिए भी डिजिटल कम्युनिटी स्कूल केंद्र का शुभारंभ किया गया है।
इसी तरह नागपुरा ग्राम पंचायत की डांग फली में भी डिजिटल कम्युनिटी स्कूल का उद्घाटन किया। स्थानीय महिला जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा केंद्रो का फीता काटकर उद्घाटन किया।
वेराफली में सरपंच रेखा कुमारी एवं सोलर इंजीनियर थावरी देवी गरासिया के हाथों तथा डांग फली में सरपंच प्रीति गरासिया के हाथों डिजिटल कम्युनिटी स्कूलों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत की शिक्षा समिति के सदस्य तथा समुदाय के बच्चे अभिभावक एवं बिंदी इंटरनेशनल एसोसिएशन के प्रतिनिधि दशरथ जांगिड़, मनोज शर्मा, जाकिर खान, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।