जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में मत्स्य विभाग के निदेशक प्रेमसुख विश्नोई एवं सहायक निदेशक राकेश देव को एक मामले में शुक्रवार को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को शिकायत की थी कि अन्नपूर्णा तालाब टोंक में मछली पकड़ने एवं परिवहन का लाईसेंस देने की एवज में ये दोनों अधिकारी एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे है।
प्रियदर्शी ने बताया कि इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रेप कार्यवाही करते हुए श्री विश्नोई निवासी बीकानेर हाल निदेशक मत्स्य, राजस्थान एवं श्री देव निवासी जयपुर हाल सहायक निदेशक मत्स्य विभाग को परिवादी से 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के उपमहानिरीक्षक डा रवि के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।
सीजीएसटी के एक निरीक्षक सहित तीन लोगों को घूस लेते दबोचा
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दस लाख रुपए की घूसखोरी के मामले में सीजीएसटी जयपुर के एक निरीक्षक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर निरीक्षक सीजीएसटी, जयपुर एवं अन्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। सीजीएसटी जयपुर में लंबित एक मामले को सुलझाने के लिए दस लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।
इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया एवं मध्यस्थ व्यक्ति को इस निरीक्षक (वर्तमान में निवारक अधिकारी जयपुर के रूप में कार्यरत) की ओर से दस लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों को विशेष अदालत सीबीआई, जोधपुर के समक्ष पेश किया जाएगा।