अजमेर में जन शिक्षण संस्थान की निदेशक श्वेता आनंद रिश्वत लेते अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को एक अहम कार्रवाई करते हुए पंचशील नगर स्थित जन शिक्षण संस्थान की निदेशक श्वेता आनंद को 20 हजार रूपए की रिश्वत राशि के साथ रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यूरो के प्रबंध निदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर अजमेर ब्यूरो ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। जन शिक्षण संस्थान में कर्मचारी परिवादी शैलेंद्र कुमार नामक से आरोपी निदेशक ने बढ़े हुए वेतन राशि को पास करने की एवज में श्वेता आनंद उससे 20000 रिश्वत की राशि की मांग कर रही थी। परिवादी ने ब्यूरो से सम्पर्क साध रिश्वत की मांग की जानकारी दी।

ब्यूरो ने प्राप्त शिकायत का सत्यापन के बाद आज जाल बिछा कर 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ संस्थान की निदेशक शवेता आनन्द को रंगे हाथों दबोच लिया। अजमेर ब्यूरो का दल गिरफ्त में आई रिश्वतखोर निदेशक के कार्यालय एवं निवास में जांच कर रहा है। मंगलवार को एसीबी न्यायालय में श्वेता आनंद को पेश करेगी।