अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल ने ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 812 वें सालाना उर्स के लिये मेला स्पेशल रेलगाड़ियों के संचालन पर विचार विमर्श किया।
अजमेर में कचहरी रोड स्थित रेलवे के आफिसर्स क्लब में वरिष्ठ मंडल परिचालन जितेंद्र मीणा की अध्यक्षता में हर वर्ष की भांति ख्वाजा गरीब नवाज के वार्षिक उर्स मेले में जायरिनों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियों के संचालन, उनकी समय सारिणी व अन्य व्यवस्थाओं के लिए गुरूवार को बैठक हुई। बैठक में दरगाह कमेटी एवं अंजुमन कमेटियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और उनके विचारों को साझा किया गया।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि रेलवे द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स के दौरान जायरीन हेतु विशेष प्रबंध किए जाएंगे। उर्स मेले के दौरान विगत वर्षों की भाति विशेष यात्री गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।
दरगाह कमेटी के उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे भी रेलवे को यथासंभव सहयोग प्रदान करे। दरगाह के प्रतिनिधियों को जायरिनों हेतु रेलवे की ओर से यात्रियों को अधिकाधिक सुविधा व यथासंभव विशेष रेल गाड़ियां चलाने का आश्वासन दिया गया। उल्लेखनीय है कि सालाना उर्स का झण्डा चांद के अनुसार 8 या 9 जनवरी 2024 को चढ़ेगा तथा 12 या 13 जनवरी से उर्स का विधिवत आगाज होगा।