जिला उपभोक्ता आयोग अजमेर की सदस्या जयश्री शर्मा सम्मानित

अजमेर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष, आयोग अजमेर की सदस्या जयश्री शर्मा को उपभोक्ता संरक्षण विषयक विशिष्ट सेवाओं के फलस्वरुप राजस्थान सरकार की ओर से राज्य कंज्यूमर केयर अवार्ड 2024 राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया।

प्रदेश के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में एक मात्र सदस्य को इस सम्मान से नवाजा गया है। उक्त कार्यक्रम में राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधिपति इंद्रजीत सिंह, राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा अशोक शर्मा पंजीयक उपभोक्ता आयोग, हरिओम राज्य विधि आयोग के मेंबर, न्यायाधिपति देवेंद्र कच्छावा अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग, पूनम प्रसाद सागर अतिरिक्त आयुक्त एवं निर्देशक उपभोक्ता मामला विभाग सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।